न्यूज 127.
उत्तराखंड कैडर 2005 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और इंस्पेक्टर जनरल (IG) केवल खुराना का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्होंने दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल, साकेत में अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे।
आईपीएस केवल खुराना एक काबिल, कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासित अधिकारी के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने अपने करियर के दौरान कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया, जिनमें एसएसपी देहरादून, निदेशक ट्रैफिक और होमगार्ड की जिम्मेदारी शामिल है। उनके निर्णय और जनहित में किए गए कार्य आज भी आमजन के बीच सराहे जाते हैं। उनकी प्रशासनिक क्षमता और समर्पण ने उन्हें राज्य पुलिस और प्रशासन में एक विशिष्ट पहचान दिलाई। साहित्य व संगीत में भी आईपीएस केवल खुराना की विशेष रुचि थी व एक गजल गायक के रूप में वह विभिन्न मंचों पर प्रस्तुति दे चुके थे।
उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए पुलिस आफीसर्स कालोनी लाया जा रहा है, जहां 12 बजे से उनके अंतिम दर्शन कर श्रद्धाजंलि अर्पित की जा सकती है। दोपहर तीन बजे उनका अंतिम संस्कार खड़खड़ी शमशान घाट पर किया जाएगा।
