शारीरिक संबंध बनाने से पहले युवती की ऐसी डिमांड, घला घोंट कर दी हत्या




Listen to this article

न्यूज 127.
सार्वजनिक शौचालय के अंदर बोरे में मिली युवती की लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। हत्या करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूरी घटना का खुलासा किया है। हत्या के पीछे की वजह सामने आने पर हर कोई हैरान है।
जानकारी के अनुसार दिल्ली के अशोक विहार स्थित पब्लिक टॉयलेट में 22 फरवरी को बोरे में बंद एक 22 साल की युवती का शव मिला था। जिसकी पहचान होने के बाद पुलिस घटना का खुलासा करने में जुट गई थी। हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने आसपास के सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसके बाद पुलिस ने केशव नाम के शख्स को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने हत्या किये जाने की बात स्वीकार की।
पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी केशव ने बताया कि वह आज़ादपुर फ्लाईओवर के नीचे से युवती को सेक्स के लिए तय करके अपने रूम पर ले गया था। काम पूरा होने पर पैसे देने की बात तय हुई थी। जिस पर युवती ने उसे रेप का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। इसी बात पर उनके बीच कहासुनी हुई जिसमें उसने युवती की गला घोंटकर हत्या कर दी। युवती के शव को उसने बोरे में पैक करके टॉयलेट में रख दिया।