न्यूज 127.
अवैध तमंचे के साथ हरिद्वार पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ने सोशल मीडिया पर तंमचा लहराते अपना फोटो/वीडियो अपलोड किया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना क्षेत्रों में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों व असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाये जाने के लिए क्षेत्र में नियमित रुप से चैकिंग व निगरानी रखने के निर्देश दिये हुए हैं।
एसएसपी हरिद्वार के आदेश के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक लक्सर के निर्देशन में लक्सर पुलिस टीम द्वारा रायसी क्षेत्र से चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को एक अवैध तमंचा 315 बोर के साथ पकडा गया। आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर भी तमंचा लहराते फोटोज भी अपलोड़ की गई थी। आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।
सोशल मीडिया पर तमंचा लहराते हुए फोटो डालना पड़ा भारी





