पियक्कड़ों पर टूट पड़ी जगजीतपुर पुलिस, मधुशाला में सन्नाटा, देंखे वीडियो




Listen to this article

नवीन चौहान
अवैध तरीके से बनी मधुशालाओं पर जगजीतपुर चौकी पुलिस ने नजरे तिरछी कर ली है। शाम ढलते ही पुलिस ताबड़तोड़ तरीके से छापेमारी कर रही है। पुलिस को देखते ही शराबियों का नशा उतर रहा है और वह जंगलों की तरफ भाग रहे है। हालांकि पुलिस का ये अभियान कई दिनों से चल रहा है। यही कारण है कि मधुशालाओं में सन्नाटा पसरा हुआ है। इस दौरान पुलिस ने कई ढाबा संचालकों और दुकानदारों का चालान कर राजस्व वसूल किया है। गत दिनों से पुलिस ने लगातार ताबड़तोड़ तरीके से छापेमारी कर शराब पीने और पिलाने वाले लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस अगर इसी इरादे के साथ कार्य करेंगी तो क्षेत्र की जनता का पुलिस पर एक बार फिर विश्वास कायम होगा। आखिरकार इन अवैध मधुशालाओं के चलते क्षेत्र की जनता का जीना दुश्वार हो गया था।


कनखल— जगजीतपुर लक्सर मार्ग का इलाका शराब पीने के लिए प्रचलित होने लगा है। मेन रोड़ पर शराब का ठेका होने के बाद से जगजीतपुर की पहचान तेजी से बढ़ी। ठेके के आसपास के दुकानदारों, रेस्टोरेंट संचालकों, ढाबा संचालकों ने अपने स्थान को मधुशाला में तब्दील कर दिया। पियक्कड़ोंं को शराब, वेज— नानवेज और बैठने का ठिकाना तीनों जगजीतपुर में आसानी से मिलने लगी। जिसके बाद शाम ढलते ही जगजीतपुर में जाम की स्थिति बनने लगती थी। जनता ने कई बार पुलिस प्रशासन से शिकायत की। जनता की शिकायतों पर पुलिस ने संज्ञान लिया तो कुछ देर के लिए तो पियक्कड़ इधर—उधर चले गए। लेकिन शराबियों से छुटकारा नही मिल पाया। लेकिन हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने कार्यभार ग्रहण करते ही मादक पदार्थो के खिलाफ अभियान छेड़ने के निर्देश जारी कर दिए। जिसके बाद कनखल सीओ विजेंद्र दत्त डोभाल ने कनखल पुलिस को मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले और अवैध तरीके से नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ शिकंजा कसने के निर्देश दिए। इसी निर्देशों का पालन करते हुए जगजीतपुर चौकी प्रभारी संदीप चौहान, कांस्टेबल हरेंद्र, जसविंदर ने पीएसी को साथ लेकर अवैध मयखानों पर छापेमारी की। जगजीतपुर चौकी पुलिस ने कई कार में बैठकर शराब पीने वालों का भी चालान किया। सबसे मजेदार बात ये रही कि पुलिस को देखते ही मधुशालाओं में सन्नाटा पसर गया। ये सिलसिला आगे भी जारी रहा तो जनता को बड़ी राहत मिलेगी। जनता पुलिस की कार्यवाही की प्रशंसा कर रही है।