AMIT SHAH केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सुपुत्र जय शाह ने की हरकी पैड़ी पर गंगा आरती




Listen to this article


न्यूज127
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सुपुत्र जय शाह ने की हरकी पैड़ी पर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की और मां गंगा की आरती में भाग लिया। गंगा सभा के तीर्थ पुरोहितों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा संपन्न कराई गई।
गंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ व तमाम पदाधिकारियों ने जय शाह का भव्य स्वागत अभिनंदन किया। जिसके बाद हरिद्वार के पौराणिक महत्व की जानकारी दी तथा पूजा अर्चना की तैयारियां पूरी कराई। जिसके बाद उन्होंने सांयकालीन गंगा आरती में भाग लिया। जय शाह को देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ जुटी तथा भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही। जय शाह आईसीसी के अध्यक्ष हैं। 1 दिसंबर 2024 से इस पद पर कार्यभार संभाल रहे हैं। आईसीसी के अध्यक्ष के रूप में उनका पहला कार्यकाल है।