न्यूज 127.
बहादरपुर जट गांव के राजन हत्याकांड में दूसरे पक्ष ने भी पूर्व प्रधान विकास कुमार समेत 22 को नामजद और 8-10 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज कराए गए मुकदमें में आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने एक्कड़ फाटक पार करने के बाद उसके बेटे की कार को रोका और उस पर जानलेवा हमला करते हुए उसकी कार में तोड़फोड़ की।
मुख्य आरोपी जतिन की मां अंजू पत्नी बबित ने तहरीर में बताया कि दिनांक 16.03.2025 को समय करीब 09.00 बजे रात्री मेरा पुत्र जतिन अपने दोस्त हर्ष मेहता के साथ अपनी कार से ज्वालापुर से घर के लिए आ रहे थे जैसे ही रेलवे स्टेशन एक्कड फाटक पार कर कुलदीप की जूस के खोके के पास पहुंचे तो वहां पर विकास पुत्र राजाराम निवासी बहादरपुर जट ने अपने साथियों के साथ मिलकर रंजिशन उसके बेटे और दोस्त पर हमला कर दिया। प्रार्थीया का आरोप है कि विकास उसके पुत्र जतिन से रंजिश रखता है तथा आपराधिक व गिरोह बन्द प्रवृत्ति का व्यक्ति है। विकास के खिलाफ भिन्न-भिन्न अपराध पंजीकृत है।
विकास कुमार अपने साथ नितेश पुत्र बलजीत, अंकित पुत्र सतीश, धर्मेन्द्र पुत्र राजकुमार, राहुल पुत्र राजपाल, जौनी पुत्र सोभा, नितेश पुत्र बलजीत, गौतम पुत्र तीरथ, लोकेश पुत्र काशीराम, ललित पुत्र दलसिंह, सोनू पुत्र मदन, पंकज पुत्र नरेश, राहुल पुत्र सोसिंह, अभिषेक पुत्र जीता, राजन पुत्र गोपाल, धर्मेन्द्र पुत्र राजेश, अभिषेक उर्फ जीता पुत्र नरेश, शेखर पुत्र तेजा, कुलदीप पुत्र नामालूम (जूस वाला), सागर पुत्र मोहन, अरूण पुत्र गोपाल, नवीन पुत्र जयपाल व 8-10 अन्य अज्ञात व्यक्ति निवासीगण बहादरपुर जट, थाना पथरी ने, हाथों में लाठी, डंडे, सरिये, लोहे की रोड, कुल्हाडी, पीस्टल व तमंचे लेकर प्रार्थीया के पुत्र को जान से मारने की नियत से प्रार्थीया के पुत्र की कार के आगे मोटरसाईकिल लगाकर रोक लिया।
उक्त सभी लोगों ने एक राय होकर जबरदस्ती मेरे पुत्र व उसके साथी को खींचकर गाडी से बाहर निकाल लिया और मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए, बहुत बुरी तरीके से जान से मारने की नियत से सिर पर हमला कर दिया तथा प्रार्थीयां के पुत्र की गाडी को भी तोड फोड दिया। प्रार्थीया के पुत्र व उसके साथी के चिखने चिल्लाने व शोर मचाने पर सत्तार पुत्र जुल्फान, इरफान पुत्र बुबा, गांव के ही व बहुत से लोग अन्य राहगीर इकट्ठा हो गये। काफी भीड इकट्ठा होते देख ये लोग प्रार्थीया के पुत्र व उसके दोस्त को अधमरी हालत में छोडकर यह धमकी देते हुए कि आज तो बच गया आईन्दा मौका मिलने पर जान से मार देगे, कहते हुए खेतों के रास्ते से भाग गये।
घायल अवस्था व लहु लुहान हालत में मेरे पुत्र व उसके दोस्त को लोग इलाज हेतु भूमानन्द अस्पताल ज्वालापुर में लेकर गये, जहां से प्रार्थीया के पुत्र को इलाज हेतु हायर सेन्टर रैफर कर दिया था। प्रार्थीया के पुत्र व दोस्त के सिर व शरीर आदि में बहुत ज्यादा गम्भीर चोटे व फैक्चर आदि है तभी से प्रार्थीया अपने पुत्र को तलाशती फिर रही है। आज प्रार्थीया को जानकारी हुई कि प्रार्थीया के पुत्र को माननीय न्यायालय में पेश कर रहे है तब प्रार्थीया अपने एक परिचित के साथ न्यायालय में आकर अपने पुत्र से मिली तो प्रार्थीया के पुत्र जतिन व उसके दोस्त द्वारा सभी घटना प्रार्थीया को बतायी।
पूर्व प्रधान समेत 22 के खिलाफ जतिन की मां ने दर्ज कराया मुकदमा



