हरिद्वार में अतिक्रमण के विरुद्ध गरजी जेसीबी, 3130 वर्ग मीटर से अधिक भूमि कब्जामुक्त




Listen to this article


न्यूज127
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अतिक्रमण के विरुद्ध दिए गए निर्देशों के अनुपालन में हरिद्वार जिला प्रशासन पूरी तरह से हरकत में आ गया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में जनपद हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 3130 वर्ग मीटर से अधिक भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।

रुड़की तहसील:
लंढौरा मार्ग पर नायब तहसीलदार यूसुफ अली के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान खसरा नंबर 129 से 2510 वर्ग मीटर भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया। प्रशासन द्वारा वहां सरकारी भूमि का बोर्ड भी स्थापित किया गया।

भगवानपुर तहसील:
ग्राम झीड़ियान ग्रांट में अंबेडकर पार्क की भूमि (खसरा नंबर 390, क्षेत्रफल 620 वर्ग मीटर) को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। पुलिस बल की सहायता से पार्क की भूमि का कब्जा पुनः ग्राम प्रधान एवं ग्राम सभा को सौंपा गया।

नौकराग्रांट गांव:
यहाँ ग्राम समाज की भूमि पर किए गए अवैध पक्के निर्माण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया। कब्जेदार जोगेश कंबोज (पुत्र सेवाराम) और सरदार मित्तर सिंह (पुत्र मलखान) के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए भूमि को पुनः कब्जामुक्त कराया गया।

प्रशासनिक टीम की सक्रिय भागीदारी:
कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार भगवानपुर अनिल गुप्ता, राजस्व निरीक्षक लेख चंद गुप्ता, पटवारी सुभाष चौहान, ललित कुमार, ओमप्रकाश, दाउद अली, संजय सहित अन्य कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे। साथ ही, अतिक्रमणकारी, ग्राम प्रधान एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित रहे।