अश्लील वीडियो प्रकरण के बाद जिम की चाबी पुलिस के पास, जिम संचालक से पूछताछ




Listen to this article

गगन नामदेव
अश्लील वीडियो प्रकरण में पुलिस ने जिम की चाबी को कब्जे में लेकर संचालक से गहनता से पूछताछ की। पुलिस वीडियो को वायरल करने के पीछे के मकसद को जानने में जुटी रही। हालांकि इस प्रकरण में अभी तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। प्रथमदृष्टया पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। लेकिन आपत्तिजनक हालत की वीडियो को वायरल करने के पीछे का पूरा सच जानने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि पुलिस इस वीडियो को वायरल करने वाले व्यक्ति की शिनाख्त कर रही है। जिम को बंद करने के बाद उसकी चाबी पुलिस ने अपनी सुपुर्दगी में ले ली है।
हरिद्वार के ज्वालापुर में स्थित रॉक हार्ड जिम से आपत्तिजनक हालत में एक अश्लील वीडियो वायरल हुई थी। डिजिटल मीडिया के युग में चंद मिनटों में ही वीडियो पुलिस के पास तक पहुंच गई। वीडियो शर्मसार करने वाली थी। जिसके बाद ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने इस प्रकरण में जांच शुरू कर दी। जिम संचालक से कई घंटे पूछताछ की गई। हालांकि वह पुलिस के सवालों के ठीक जबाव नहीं दे पाया। जिम की चाबी किसको दी थी। कौन दोस्त दगाबाज निकल गया। जिसने उस जिम में जाकर ये ​कृत्य किया और उसके बाद वीडियो को वायरल किया। फिलहाल पूरा प्रकरण विश्वासघात का प्रतीत हो रहा है। जिम संचालक पुलिस के रडार पर है। पुलिस जिम संचालक के मोबाइल को खंगाल रही है। वही पुलिस का आईटी सेल वीडियो को वायरल करने वाले व्यक्ति तक पहंचने का प्रयास कर रही है।