HEC एचईसी कॉलेज के नौकरी मेला 2025 में 147 युवाओं की नौकरी का सपना साकार




Listen to this article

एचईसी कॉलेज जगजीतपुर में आयोजित नौकरी मेला में युवाओं के सपनों को लगे पंख
देश की नामी कंपनियों के अधिकारियों के सामने नौकरी करने का मिला अवसर
शिक्षा के बाद रोजगार की दिशा में युवाओं का पहला कदम, सपनों को लगे पंख
कॉलेज प्रांगण में इंटरव्यू होने से शिक्षित युवाओं का आत्मविश्वास भी रहा प्रबल
एचईसी कॉलेज की सार्थक पहल का दिखा असर, हरिद्वार, रूड़की, ​ऋषिकेश से आए सैंकड़ों युवा
एचईसी कॉलेज के चेयरमैन डॉ संदीप चौधरी के अथक प्रयासों से युवाओं को मिली नौकरी
न्यूज 127

हर वर्ष की भांति इस साल भी 22 अप्रैल को हरिद्वार के जगजीतपुर स्थित एचईसी कॉलेज में आयोजित नौकरी मेले में करीब 1200 से अधिक शिक्षित युवाओं ने पंजीकरण कराया। देश की नामी कंपनियों ने कॉलेज प्रांगण में युवाओं के इंटरव्यू लिए। युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर नियुक्ति दी गई।

नौकरी मिलने के बाद युवाओं के चेहरे पर खुशी देखने ही बन रही थी। कॉलेज के चेयरमैन डॉ संदीप चौधरी ने भी ​चयनित युवाओं को भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष कॉलेज नौकरी मेले का आयोजन करता है। जिससे युवाओं को साक्षात्कार में बैठने का अनुभव हासिल होता है।

कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे युवाओं को नौकरी मेले में बहुत कुछ सीखने को मिलता है। ​उनको खुशी है कि कॉलेज युवाओं की अपेक्षाओं की कसौटी पर खरा उतर रहा है।
विदित हो कि एचईसी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन्स, ज
गजीतपुर में आयोजित निःशुल्क ‘‘नौकरी मेला-2025‘‘ का शुभारम्भ कॉलेज के चेयरमैन संदीप चौधरी, वाईस चेयरमैन अमित चौधरी, डीन एकेडेमिक डॉ तृप्ति अग्रवाल अरूण राणा, सौरभ शर्मा, कीर्ति हंस ने कम्पनियों के एचआर एक्जिक्यूटिव के साथ फीता काटकर एवं मॉ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया।
नौकरी मेलें में लगभग 1200 छात्रों ने पंजीकरण कराया।

नौकरी मेले में कोका कोला में 43, थैमिस मेडिकेयर में 39, क्लाउड रेव में 86, टैक महिन्द्रा में 82, एक्सिस बैंक में 130, एक्सिस मैक्स लाईफ इंश्योरेन्स में 61, कैपरीलोन में 78, एडुक्यू में 88, एचडीबी फाईनेंश सर्विस 90, जस्ट डायल में 108, मनीपाल फिनटैक में 86, पॉलिसी बाजार में 84, यूसर्टिफाई में 83, कन्सट्र्क्ट में 49, एकम्स, 46, वैको बाईनरी में 49 छात्रों ने रोजगार हेतु साक्षात्कार में भाग लिया। जिसमें एचईसी संस्थान के अलावा अन्य राज्यों के 28 शिक्षण संस्थानों के छात्र शामिल हुए। कम्पनियों ने विभिन्न राउण्ड के साक्षात्कार के बाद 147 छात्रों का नौकरी हेतु चयन हुआ। नौकरी मेले में, रितु मोदी, दीपशिखा, डा0 गौरव हटवाल उमराव सिंह, ललित जोशी, तारा सिंह, सपना सकलानी, नुपुर, राजा मनीष, राहुल, रीना पटवाल, रश्मि सक्सेना, विशाखा, वन्दना, उमीषा, उत्कर्ष, डा0 कमलकान्त, निधि जोशी, मिनाक्षी सिंघल, आदि शामिल रहे।