न्यूज 127.
भारत सरकार के जनजाति मामले में मंत्रालय ने अपने वेबसाइट पर राज्यवार अनुसूचित जनजाति सूची में उतराखन्ड की जौनसारी (Jaunsari) जनजाति का गलत नाम जननसारी (Jannsari ) लिखा हुआ है। इससे बहुत से छात्र व छात्राओं को रोज़गार,स्कूल/कालेज प्रवेश,वज़ीफ़ा आदि मै ख़ासी मुश्किलें हो रही है।
बताया गया कि दो मामले जो आजकल में ही संज्ञान में आये हैं जिसमें कु. गरिमा तोमर पुत्री इन्दर सिंह, ग्राम खाडी, विकास खंड कालसी जिनका चयन central Secretariat Services में ASO के पद पर हुआ है एवं मंयक नेगी पुत्र संजीव नेगी ग्राम मिण्डाल विकास खंड चकराता जिनका चयन Powergrid corporation of India में हुआ है। इस त्रुटि के कारण इनकी ज्वाईनिग विभागों ने रोक दी है। इस सम्बन्ध में देहरादून बीजापुर गेस्ट हाऊस में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग के सम्मानित सदस्य निरूपम चाकमा, आयोग के निदेशक व अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक की। आयोग द्वारा इस सम्बन्ध में जल्द ही बैठक कर भारत सरकार को प्रकरण से अवगत कराने व शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।