नगर निगम–पुलिस की संयुक्त बड़ी कार्यवाही: वार्ड 17 में अवैध खोखे ढहे, दो ठेलियाँ जब्त




Listen to this article

विद्यालय मुख्य प्रवेश द्वार पूरी तरह मुक्त, प्रशासन ने दी सख्त चेतावनी

हरिद्वार
नगर निगम हरिद्वार एवं पुलिस प्रशासन ने सोमवार को वार्ड संख्या 17 में अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाते हुए राजकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर लंबे समय से अवैध रूप से संचालित हो रहे खोखों पर कड़ी कार्रवाई की। मौके पर पहुंची संयुक्त टीम ने तीन अवैध खोखों को जेसीबी मशीन की सहायता से ध्वस्त कर दिया, जबकि दो ठेलियों को निगम की टीम द्वारा जब्त कर लिया गया।

जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई कार्रवाई

विदित हो कि जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के आसपास बढ़ते अवैध अतिक्रमण को लेकर अभिभावकों एवं स्थानीय निवासियों ने गंभीर शिकायतें दर्ज कराई थीं। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। उन्हीं निर्देशों की कड़ी में सोमवार को यह अभियान चलाया गया।

विद्यालय परिसर की सुरक्षा प्राथमिकता: निगम प्रशासन

निगम अधिकारियों के अनुसार विद्यालय के मुख्य द्वार के ठीक सामने लगे खोखे और ठेलियाँ न केवल छात्रों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न कर रहे थे बल्कि स्कूल टाइम में जाम की स्थिति भी बन जाती थी, जिससे सुरक्षा संबंधी खतरे बढ़ रहे थे। इसी कारण अवैध अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया गया।

अधिकारी मौके पर रहे उपस्थित

अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान उप नगर आयुक्त दीपक गोस्वामी, मुख्य सफाई निरीक्षक संजय शर्मा, अतिक्रमण प्रभारी आदित्य तेश्वर, निगम कर्मी तथा पुलिस बल मौके पर तैनात रहे। पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई।

भविष्य में भी जारी रहेगी सख्त कार्रवाई

नगर निगम आयुक्त नंदन कुमार ने कहा ​कि विद्यालय, अस्पताल और अन्य सार्वजनिक स्थलों के आसपास किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण सहन नहीं किया जाएगा। निगम प्रशासन ने चेतावनी दी कि भविष्य में अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई की जाएगी, चाहे वह किसी भी क्षेत्र में क्यों न हो।

विदित हो कि नगर निगम की इस पहल को स्थानीय निवासियों ने सराहा है और उम्मीद जताई है कि शहर के अन्य संवेदनशील इलाकों में भी इसी तरह अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा।