नवीन चौहान, हरिद्वार।
नये साल में उत्तराखंड के पत्रकारों को सरकार की ओर से तोहफा मिला हैं। सरकार पत्रकारों को लैपटॉप, कंप्यूटर और कैमरा खरीदने के लिये बेहद ही सस्ता लोन देने की तैयारी कर रही है। प्रेस क्लब व पत्रकारिता के क्षेत्र से जुडे़ लोगों को ये लाभ मिलेगा। इस बात की जानकारी उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने पत्रकारों को दी।
डाम कोठी में पत्रकारों से बातचीत करते हुये उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि वह राज्य के पत्रकारों को वास्तविक स्थिति को नजदीक से समझते है। विपरीत परिस्थितियों में भी पत्रकार अपने कर्तव्य का पालन करते है। ऐसे में पत्रकारों को महंगे उपकरण कंप्यूटर, लैपटॉप और कैमरों की जरूरत रहती है। उन्होंने बताया कि नये साल पर पत्रकारों को इन सभी उपकरणों को बहुत ही सस्ते ऋण पर देने की सुविधा दी जा रही है। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि मौजूद रहे।
नये साल पर पत्रकारों को कंप्यूटर, लैपटॉप का तोहफा, जानिये पूरी खबर



