Jwalapur Police द्वारा रोड पर अतिक्रमण करने वालो के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत की गई कार्रवाई




Listen to this article

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद हरिद्वार के द्वारा कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्राअंतर्गत आये दिन जाम की समस्या को देखते हुए। प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर विजय सिंह द्वारा चौकी प्रभारी रेल उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में टीम गठित की गठित टीम द्वारा आर्य नगर चौक के आस-पास फास्ट फूड की ठेली लगा कर अतिक्रमण कर जाम की समस्या रहती है । संबंधित के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

कुल 20 चालान( 81) पुलिस अधिनियम के अंतर्गत किये गये संयोजन शुल्क 5000/₹ वसूला गया।

पुलिस टीम
1-प्रभारी चौकी रेल उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह तोमर
2-का0838 अमित गौड
3-का0808 हसलवीर रावत
4-का0732 गणेश तोमर