कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर कहर बनकर टूटी एसडीएम कुश्म चौहान, 22 चालान




Listen to this article

नवीन चौहान
आपदा की घड़ी में कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर एसडीएम कुश्म चौहान कहर बनकर टूट गई। एसडीएम ने एक के बाद एक कई दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। दुकानदारों पर ओवररेटिंग करने और कालाबाजारी करने वाले 22 दुकानदारों के चालान किए। ये दुकानदार शिवालिकनगर, ज्वालापुर और कनखल के है।

कोरोना वायरल के प्रकोप के चलते भारत में 14 अप्रैल तक लॉक डायन किया गया है। इसी के चलते हरिद्वार के दुकानदार कालाबाजारी करने पर आमादा है। पीड़ितों ने कालाबाजारी की सूचना डीएम सी रविशंकर को दी। डीएम के निर्देशों पर एसडीएम कुश्म चौहान के हरिद्वार के शिवालिक नगर, ज्वालापुर, ज्वालापुर और जगजीतपुर की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान 22 दुकानों के चालान किए गए। छापेमारी के बाद दुकानदारों में दहशत का माहौल है। छापेमारी करने वाली टीम में माप बॉट अधिकारी निधि सक्सेना, पूर्ति निरीक्षक पूनम और तहसीलदार आशीष घिल्डियाल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम कुश्म चौहान ने बताया कि इन कालाबाजारी करने वाले आरोपी दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। ताकि अन्य दुकानदारों को सबक मिल सके।