पिता पुत्र को मौत की नींद सुलाने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान, हरिद्वार। जगजीतपुर की शांतिपुरम कॉलोनी में भरत कुकेरजा और उसके पिता को मौत की गहरी नींद सुलाने वाले अपराधी पुलिस की गिरफ्त में आ गये है। काफी दिनों से इन बदमाशों ने पुलिस को छकाया हुआ था। डबल मर्डर केस में पुलिस को फजीहत का सामना करना पड़ रहा था। डबल मर्डर का खुलासा करने और अपराधियों तक पहुंचने के लिये पुलिस ने हवा में कई तीर चलाये। आखिरकार पुलिस का तीर निशाने पर लग गया है। पुलिस ने दो लोगों को उठा लिया है। संभावना जताई जा रही है कि दोनों ही लोगों ने पिता पुत्र के हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस इस मर्डर केस से जल्द ही परदा उठा सकती है।
कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर की शांतिपुरम कॉलोनी निवासी भरत कुकरेजा और उसके पिता श्यामलाल का शव घर के भीतर से पुलिस को मिला था। दोनों लोगों की हत्या की गई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिये भरत की पत्नी सहित कई लोगों से पूछताछ की। लेकिन पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया। भरत कुकरेजा डबल मर्डर केस पुलिस के लिये चुनौती बन गया। इस केस में पुलिस को आखिरकार सफलता मिल गई। हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो लोग पुलिस ने उठा लिये है। पुलिस दोनों से गहनता से पूछताछ कर रही है। संभावना है कि पुलिस जल्द ही डबल मर्डर का खुलासा करेंगी।