मसूरी में मनचलों पर कहर बनकर टूटेगी भावना, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। मसूरी में मनचलों की मुसीबत आ गई है। सरेराह लड़कियों से छेड़खानी की तो हवालात में राज गुजारनी पड़ेगी। जी हां मसूरी कोतवाल भावना कैंथोला मनचलों पर कहर बनकर टूटती है। उनका पुराना रिकार्ड इस बात की तस्दीक करता है कि युवतियों से छेड़खानी करने वाले और यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। भावना पर किसी सिफारिश और किसी प्रकार के दबाव का कोई असर दिखाई नहीं पड़ता हैं। हालांकि कुछ समय से वह थानों से दूर रहकर पुलिस ऑफिस में तैनात रही। लेकिन एक बार देहरादून की एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने इंस्पेक्टर भावना कैंथोला को मसूरी कोतवाली की प्रभारी बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी है।
भावना कैंथोला की छवि एक कड़क स्वभाव की दबंग इंस्पेक्टर के रूप में है। हरिद्वार जनपद में तैनाती के दौरान भावना कैंथोला ने गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में छात्र संघ के नेताओं की बदतमीजी को काबू करने का बहुत अच्छा कार्य किया था। इसके अलावा यातायात व्यवस्था को दुरस्त बनाने में पूरी तरह से सक्रिय रही। उन्होंने हरिद्वार के मनचलों को कई बार हवालात में रात गुजारने के लिये विवश किया। तथा कई बार मनचले लड़कों को सड़क पर ही सुधार दिया। भावना कैंथोला की छवि एक कड़क और तेज तर्रार उन निरीक्षक के तौर पर रही। इसके बाद भावना कैंथोला ऑफिस डयूटी में आ गई। नैनीताल जनपद में एसएसपी के पीआरओ के रूप में बेहतर कार्य किया। जिसके बाद भावना का तबादला देहरादून जनपद में हुआ। इसी दौरान भावना कैंथोला प्रमोशन पाकर इंस्पेक्टर बन गई। इंस्पेक्टर बनी भावना कैंथोला को एसएसपी देहरादून निवेदिता कुकरेती ने मसूरी कोतवाली का प्रभारी बनाकर बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी। मसूरी में यातायात व्यवस्था को बनाना और अतिक्रमण से निजात दिलाना प्रमुख समस्याये है। इसके अलावा युवतियों से छेड़खानी की घटनायें को रोकना भावना कैंथोला के लिये चुनौती है। भावना कैंथोला ने बताया कि वह कानून का अनुपालन कराने में विश्वास रखती है। कानून के तहत कार्य कराये जायेगे। यदि कोई अवैध कार्य करेंगा या असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त रहेगा तो निश्चित तौर पर उसको जेल जाना होगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *