कनखल पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार किये




Listen to this article

नवीन चौहान.
कनखल पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम आकाश व विपिन है। इनके पास से पुलिस ने 75 पव्वे अवैध शराब के बरामद किये हैं। पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा है, इसी अभियान के तहत इन दोनों की गिरफ्तारी हुई।

सटटे की खाईबाड़ी करता एक गिरफ्तार
कांस्टेबल विनय थपलियाल व प्रदीप सिंह वास्ते शांति व्यवस्था ड्यूटी चौकी मंडावर क्षेत्र ग्राम खेड़ी शिकोहपुर में मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक व्यक्ति ग्राम खेड़ी शिकोहपुर रविदास मंदिर के पास सट्टे की खाई बाड़ी कर रहा है सूचना पर विश्वास कर कर्म गणों द्वारा उक्त व्यक्ति को चेक किया गया तो उसके पास एक पेन, एक गत्ता, एक सट्टा पर्ची व कुल 2300 रुपए बरामद किए गए। बरामदगी के आधार थाना भगवानपुर मु0अ0सं0- 168/2021 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभि0 के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त का नाम प्रवीण पुत्र कलीराम निवासी ग्राम खेड़ी शिकोहपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार है।
चोरी की रिपोर्ट दर्ज
दिनांक 16.2.2021 को वादी अनूप कुमार शर्मा हाल निवासी अविना मिल्क प्रोडक्ट खुब्बनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार द्वारा तहरीर दी गई कि दिनांक 14-2-2021 को एक लड़का जीशान पुत्र याकूब निवासी खुब्बनपुर फैक्ट्री की दीवार फांदकर अंदर आया व उसका एक साथी दीवार की दूसरी तरफ खड़ा था जिशान ने दीवार के पास लगी ई0टी0पी0 मोटर की केवल लगभग 30 मीटर चोरी कर ले जाने संबंधी दी जिसके आधार थाना हाजा पर मु0अ0स0- 166/21 धारा 380 IPC बनाम जीशान पुत्र याकूब निवासी ग्राम खूबनपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार व उसका एक अन्य साथी नाम पता अज्ञात के विरुध पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 सुनील रावत द्वारा की जा रही है।