कनखल पुलिस ने स्कूटी पर अवैध शराब के साथ एक पकड़ा




Listen to this article

नवीन चौहान.
कनखल पुलिस ने एक स्कूटी सवार युवक को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से 24 पव्वे देशी शराब के बरामद हुए हैंं

मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 ’’ को साकार बनाने की दिशा में एसएसपी के निर्देश पर अवैध शराब की तस्करी /बिक्री रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

पुलिस के मुताबिक कनखल पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर धर पकड़ हेतु चैकिंग की गयी, जिसमें 01 व्यक्ति को एक्टिवा स्कूटी पर 24 पव्वे देशी शराब दबंग मार्का ले जाते समय धर दबोचा, जिसके विरुद्व थाना कनखल पर आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम ललित वैध पुत्र सुनील वैध निवासी बाल्मीकि बस्ती कनखल थाना कनखल जनपद हरिद्वार है।

पुलिस टीम का विवरणः-
1- उ0नि0 उमेश कुमार
2- कॉन्स्टेबल 407 सत्येंद्र रावत