खुले में शराब पी रहे नशेड़ियों पर कनखल पुलिस ने कसा शिकंजा




Listen to this article

नवीन चौहान.
सड़क किनारे शराब पीकर शोरगुल करना नशेडियों को उस वक्त महंगा पड़ गया जब कनखल थाना पुलिस ने इन सभी को हिरासत में लेकर चालान कर दिया।

पुलिस के मुताबिक कनखल पुलिस ने जगजीतपुर वाईन शॉप के आसपास, मातृ सदन रोड, श्री यंत्र पुलिया आदि स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान सड़क किनारे खुले में व वाहनों में शराब पीने वाले व्यक्तियों और ढाबों पर शराब पीने और पिलाने वालों पर 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए ठेला व ढाबा संचालकों तथा शराब पी रहे व्यक्तियों का चालान किया।

इन सभी को भविष्य में कठोरतम कार्यवाही की चेतावनी दी गई। पुलिस टीम में खेमेंद्र गंगवार चौकी प्रभारी जगजीतपुर, उपनिरीक्षक उपेंद्र सिंह,कॉन्स्टेबल प्रलव चौहान, जयपाल सिंह चौहान, महिला कॉन्स्टेबल रेखा उपाध्याय मौजूद रहें।