जिलाबदर को कनखल पुलिस ने किया तड़ीपार




Listen to this article

योगेश शर्मा.
थाना कनखल पुलिस ने 05.01.2023 को गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत अभ्यस्त अपराधी राजू पुत्र धन सिंह निवासी जगजीत पुर कनखल हरिद्वार के विरुद्ध जिला बदर की कार्रवाई करते हुए उक्त अभियुक्त को जनपदीय सीमा से बाहर शेरपुर खादर थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश छोड़ा गया तथा एक माह के लिए जिले में प्रवेश न करने की हिदायत दी गई।