कनखल पुलिस की नींद टूटी और पियक्कड़ों पर कहर बनकर टूटी




Listen to this article


नवीन चौहान
कनखल पुलिस की नींद टूट चुकी है। सड़क किनारे खड़े होकर शराब के जाम टकराने वालों पर कहर बनकर टूट रही है। इसी के साथ होटल और ढाबों पर चेेेकिंग कर रही है। पुलिस ने 13 व्यक्तियों के चालान किए और हवालात की सैर कराई।
एसएसपी अजय सिंह के सख्त तेवरों को देख कनखल पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। सड़क किनारे शराब पीकर शोरगुल करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्ती दिखाकर माहौल सुधारने के कार्रवाई कर रही है। कनखल पुलिस ने देर रात्रि चेकिंग अभियान चलाया।
चैकिंग के दौरान सड़क किनारे खुले में व वाहनों में शराब पीने वाले व्यक्तियों और ढाबों पर शराब पीने और पिलाने वालों पर 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए पांच ठेला व ढाबा संचालकों तथा शराब पी रहे 13 अन्य व्यक्तियों का चालान कर भविष्य में कठोरतम कार्यवाही की चेतावनी दी गई। जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार उप निरीक्षक उपेंद्र सिंह, कांस्टेबल जयपाल चौहानखुद हाथों में डंडा लेकर सड़क पर उतरे और शराबियों की धर पकड़ में जुटे। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद सड़कों पर अफरा तफरी का माहौल दिखाई दिया।