कनखल पुलिस की छापेमारी, शराब के शौकीनों को पड़ी भारी, 30 दबोचे




Listen to this article


न्यूज127
सार्वजनिक स्थानों व ढाबो में बैठकर जाम छलकाना युवकों को भारी पड़ गया। कनखल पुलिस ने टीम गठित कर ताबड़तोड़ तरीके से छापेमारी की। ​पुलिस की कार्यवाही में 30 शराबियों को दबोच लिया और पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान कर दिया।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने असामाजिक तत्वों के चिंहीकरण व उनके खिलाफ कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए है। एसएसपी के निर्देशों का अनुपालन करने के लिए क्षेत्राधिकारी शिशपुाल सिंह नेगी ने कनखल थाना प्रभारी मनोज नौटियाल को देते हुए सार्वजनिक स्थानों व होटल ढाबों में शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले व्यक्तियों के विरूद्द कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उपरोक्त क्रम में थाना कनखल पुलिस ने अलग अलग टीमें बनाकर सार्वजनिक स्थानों/शराब की दुकानों व सडक किनारे शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले 30 व्यक्तियों के विरूद्द 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्रवाई कर रूपए 7500/- संयोजन शुल्क वसूल किया गया तथा भविष्य के लिए चेतावनी दी गई है।
जगजीतपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान ने एक रणनीति के तहत ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए सभी को दबोचा। जिसके बाद पुलिस सभी को चौकी लेकर आ गई। पुलिस एक्ट में चालान करने के बाद चेतावनी देकर सभी को छोड़ दिया।