शराब की तस्करी में कनखल के प्रमोद का नाम आया सामने, 22 पेटी शराब पकड़ी




Listen to this article

नवीन चौहान.
अवैध शराब के कारोबार पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल का प्रहार जारी है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक वीआईपी नंबर वाली स्कार्पियों में शराब की अवैध 22 पेटी पकड़ी। पुलिस ने इस मामले में वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि पूछताछ में कनखल निवासी प्रमोद का नाम सामने आया है। दो अन्य व्यक्तियों के नाम भी शराब की तस्करी में सामने आने पर पुलिस ने तीनों को वांछित घोषित कर दिया है।

थाना कनखल पुलिस के मुताबिक मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/स्मैक/ चरस/ गांजा आदि) तस्करों के विरुद्ध हरिद्वार पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में 07-10-2023 को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक स्कॉर्पियो कार संख्या UK01B-0001 जो सुल्तानपुर की तरफ से आ रही हैं, उसमें भारी मात्रा में शराब ले जायी जा रही है। इस सूचना पर चौकी बैरियर पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर अभियुक्त शकील पुत्र नसीर निवासी हाजी वाली मस्जिद नैनपुर सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार को घेराबंदी कर निकट चौकी बैरियर पर वाहन स्कॉर्पियो संख्या UK01B-0001 से 22 पेटी देशी शराब पिकनिक मार्का का परिवहन करते पकड़ा। जिसके संबंध में थाना कनखल पर अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि पूछताछ में तीन अन्य के नाम सामने आये हैं। इनमें एक कनखल निवासी प्रमोद जायसवाल है। पुलिस का कहना है कि जो स्कार्पियों पकड़ी गई है उसका नंबर वीआईपी है। वीआईपी नंबर वाली गाड़ी से शराब तस्करी का यह मामला सामने आने पर अब वीआईपी नंबर वाले वाहन भी पुलिस के रडार पर आ गए हैं।

वांछित अभियुक्त
1- प्रमोद जायसवाल
2- बृजेश
3- वसीम
पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक थाना कनखल निरीक्षक अमरचंद शर्मा
2- उ0नि0 देवेंद्र तोमर चौकी प्रभारी जगजीतपुर
3- का0 407 सत्येंद्र रावत
4- का0 1421 पप्पू कश्यप
5- होमगार्ड प्रवीण कुमार