कावंड़ यात्रा: 14 जुलाई से होगा स्कूलों में अवकाश, डीएम ने जारी किये आदेश




Listen to this article

न्यूज 127.
कांवड़ यात्रा के दौरान शहर में कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर 14 जुलाई से जनपद के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आदेश जारी कर दिये हैं।

श्रावण कांवड़ मेला 2025 की बढ़ती भीड़ और सुरक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने एक अहम फैसला लेते हुए 14 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक जनपद हरिद्वार के सभी स्कूलों, कॉलेजों, तकनीकी शिक्षण संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में भौतिक कक्षाएं स्थगित कर दी हैं। यह आदेश जिला मजिस्ट्रेट एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा जनहित में जारी किया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ मेले की भीड़ और ट्रैफिक डायवर्जन के कारण छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में भारी असुविधा और खतरे की आशंका हो सकती है। इस कारण यह निर्णय लिया गया है कि निर्धारित अवकाश अवधि में विद्यालयों व शिक्षण संस्थानों में कोई भी ऑफलाइन शिक्षण कार्य नहीं होगा।

हालांकि, इस दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो, इसके लिए ऑनलाइन माध्यम से शिक्षण कार्य जारी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए हैं।

इस फैसले से अभिभावकों और विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है, वहीं कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण में भी प्रशासन को मदद मिलेगी। हरिद्वार प्रशासन का यह कदम विद्यार्थियों की सुरक्षा और सुचारु कांवड़ यात्रा संचालन की दिशा में एक सराहनीय पहल माना जा रहा है।

देखे आदेश:—