कांवड़ियों का सिंहद्वार और प्रेमनगर पुल के पास हंगामा, भीड़ को तितर बितर करने के लिए फटकारनी पड़ी लाठी




Listen to this article

न्यूज 127.
कांवड़ियों ने सिंहद्वार में उस वक्त हंगामा कर दिया जब कुछ कांवडियों ने कांवड़ मार्ग से यात्रा करने से इंकार कर दिया। पुलिस ने यहां बैरियर लगाकर रास्ता डायवर्ट कर रखा था लेकिन कुछ कांवड़ियां सर्विस रोड से होकर जाने की जिद पर अड़े थे। पुलिस ने कांवड़ियों को मनाने के काफी प्रयास किये लेकिन बात नहीं बनी।

इस दौरान जब कांवड़ियों ने जाम लगाने का प्रयास किया तो पुलिस ने सड़क पर लाठी फटकार कर भीड़ को तितर बितर किया। इस दौरान कांवड़ियों ने पुलिस पर लाठी डंडे मारने का भी आरोप लगाया। मौके पर तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स मौके पर तैनात रहा।

एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा स्वयं मौके पर कमान संभालते नजर आए। एसडीए हरिद्वार जितेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर रहे। वहीं दूसरी ओर प्रेमनगर पुल के पास भी एक महिला कांवड़ियां के साथ महिला पुलिस कर्मी द्वारा बदसलूखी का आरोप लगने पर कांवड़ियों ने हंगामा किया। किसी तरह यहां भी पुलिस प्रशासन ने​ स्थिति को संभाला।

एसपी जितेंद्र मेहरा का कहना है कि कांवड़ियों के लिए जो व्यवस्था बनायी गई है उसके अनुसार ही कांवड़ियों को नहर पटरी मार्ग से यात्रा करने का आग्रह किया जा रहा है। कांवड़ियों को कुछ गलत फहमी हो गई थी, जो बाद में दूर होने पर कांवड़ियां अपने गंत्वय की ओर रवाना हो गए।