कांवड़ यात्रा 2022: और जब हाइवे पर धूं धूं कर जल उठी कांवड़िए की बाइक




Listen to this article


नवीन चौहान

हरिद्वार में कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। सभी ओर कांवड़ियों के वाहनों का शोरगुल है। कानफोडू संगीत की धुनों पर शिवभक्ति मस्ती में सरोबार है। लेकिन इन सबके बीच दुर्घटनाओं भी लगातार हो रही है।

बिना साइलेंसर की बाइक धू—धू कर जल रही है। ऐसी ही एक घटना होटल पार्क ग्रैंड के पास शाम सात बजे हुई। जब कांवड़िये की बाइक ने आग पकड़ ली और पलक झपकते ही बाइक राख के ढेर में तब्दील हो गई।