न्यूज127
हरिद्वार पहुंचने वाले शिवभक्त कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। समूचे मेला क्षेत्र की सुरक्षा कड़ी की गई है। चप्पे—चप्पे पर तैनात पुलिसकर्मी कांवड़ियों की सुरक्षा करेंगे और उनकी व्यवस्था में सहयोग करेंगे। कांवड़ मेला क्षेत्र को 16 सुपर जोन, 37 जोन और 134 सेक्टरों में विभाजित किया गया है।

श्रावण मास के पावन अवसर पर आयोजित होने वाले कांवड़ मेला 2025 को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है। मेला क्षेत्र में सुरक्षा, व्यवस्था और सेवा के लिए इस बार रिकॉर्ड स्तर की तैयारियां की गई हैं।
ADG अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन की अध्यक्षता में पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित बहुउद्देश्यीय भवन में महाब्रीफिंग का आयोजन हुआ, जिसमें कांवड़ मेला ड्यूटी में नियुक्त पूरे पुलिस बल को दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान ADG अभिसूचना ए.पी. अंशुमान, IG यातायात एन.एस. नपच्याल, IG गढ़वाल राजीव स्वरूप, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित व SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल भी मौजूद रहे।

मेला क्षेत्र की संरचना और रणनीति
कांवड़ मेला क्षेत्र को 16 सुपर जोन, 37 जोन और 134 सेक्टर में विभाजित किया गया है। हर स्तर पर अनुभवी अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है —
सुपर जोन: ASP रैंक
जोन: CO/Inspector रैंक
सेक्टर: SHO/SO/SSI रैंक
तकनीक और सतर्कता की समग्र व्यवस्था
11 ड्रोन कैमरे और सैकड़ों CCTV कैमरों से पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी
BDS और डॉग स्क्वॉड की 4 टीमें चौबीसों घंटे रहेंगी एक्टिव
कंट्रोल रूम 24×7 निगरानी करेगा, सभी पुलिसकर्मियों को मोबाइल ऑन रखने का आदेश
फोर्स की तैनाती में अभूतपूर्व व्यवस्था
कुल 3000+ सुरक्षाकर्मी, जिसमें पीएसी, आईआरबी, अर्धसैनिक बल, जल पुलिस, SDRF, NDRF, घुड़सवार दल, ATS, QRT तक शामिल
742 विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) भी सेवाओं में जुटेंगे
700 होमगार्ड व 313 PRD जवान करेंगे सहयोग
ड्यूटी और सेवा में अनुशासन की मिसाल
हर पुलिसकर्मी को डंडा, टॉर्च, बरसाती और ORS/नींबू पानी रखने का निर्देश
12 घंटे की शिफ्ट में कार्य: सुबह 7 से रात 8 और रात 7 से सुबह 8
कांवड़ियों की सेवा को प्राथमिकता, दुर्घटना या चोरी की स्थिति में त्वरित सहायता व सूचना
भीड़ नियंत्रण और ट्रैफिक प्रबंधन
IG ट्रैफिक एन.एस. नपच्याल द्वारा 24×7 ट्रैफिक मॉनिटरिंग के निर्देश
हरकी पैड़ी क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित, पार्किंग व्यवस्था चुस्त
अतिक्रमण रोकने, पुलों पर निगरानी और भीड़ को व्यवस्थित करने हेतु विशेष दिशा-निर्देश
सामाजिक समरसता और सतर्कता का संकल्प
ADG अभिसूचना ए.पी. अंशुमान ने अफवाहों, भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट्स और डीजे पर भड़काऊ गानों से सावधानी बरतने की बात कही। धार्मिक भावनाओं के सम्मान और स्थानीय लोगों से समन्वय बनाए रखने पर बल दिया।
कांवड़ियों के लिए विशेष सेवाएं
हरकी पैड़ी सहित प्रमुख स्थलों पर सहायता केंद्र
पुलिस वेलफेयर टीम द्वारा भोजन, पानी, दवाएं व रेनकोट का वितरण
हर सुपर जोन से प्रत्येक दिन एक पुलिसकर्मी को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा
डीएम और SSP का संदेश:
DM मयूर दीक्षित ने कहा, “हमारी एकजुटता ही हमारी ताकत है। हर अधिकारी, हर जवान परिस्थिति अनुसार ढलकर जनता की सेवा में समर्पित हो।”
SSP प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने सुरक्षा, सतर्कता और स्वास्थ्य पर बल देते हुए कहा, “भक्तों की सेवा ही हमारा धर्म है। हमें समस्या नहीं, समाधान बनना है।