न्यूज127
श्रावण कांवड़ यात्रा 2025 को शांतिपूर्ण, व्यवस्थित और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण अंतरराज्यीय समन्वय बैठक का आयोजन काशीपुर के एक गेस्ट हाउस में हुआ। बैठक में उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर व उत्तर प्रदेश के सीमा से लगे जनपदों के वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने सहभागिता की।
बैठक का उद्देश्य:
अंतरराज्यीय सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करना
कांवड़ यात्रियों के सुगम आवागमन हेतु ट्रैफिक प्लान तैयार करना
खुफिया जानकारी साझा कर किसी भी आपात स्थिति का पूर्व प्रबंधन
असामाजिक तत्वों पर सामूहिक निगरानी
भीड़ प्रबंधन और सहयोगी कार्रवाई की रणनीति तैयार करना
प्रमुख अधिकारियों की मौजूदगी
कुमाऊं कमिश्नर: दीपक रावत, डीआईजी मुरादाबाद मंडल (UP): मुनिराज,
ऊधमसिंहनगर जिलाधिकारी नितिन भदौरिया, एसएसपी ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा, SP रामपुर विद्यासागर मिश्रा, SP क्राइम/ट्रैफिक: निहारिका तोमर, ADMs: रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, बरेली, पीलीभीत, COs व SDOs: रुद्रपुर, काशीपुर, बाजपुर, स्वार, सितारगंज, बीसलपुर आदि
समन्वय बैठक के प्रमुख बिंदु:
सीमा पर असामाजिक तत्वों पर संयुक्त निगरानी
संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती
CCTV, ड्रोन व पेट्रोलिंग से नॉन-स्टॉप निगरानी
सोशल मीडिया मॉनिटरिंग व फेक न्यूज पर त्वरित ऐक्शन
भीड़ नियंत्रण के लिए बैरिकेडिंग, डायवर्जन व रूट प्लान
पुलिस बल के लिए रिफ्रेशमेंट, मेडिकल और विश्राम स्थल की व्यवस्था
SSP ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा ने कहा, “उत्तराखंड व यूपी की पुलिस मिलकर कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने हेतु कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगी।” डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज ने कहा, “सीमा पर समन्वय और सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”
विदित हो कि यह बैठक दोनों राज्यों के पुलिस-प्रशासन के बीच कांवड़ यात्रा की तैयारियों को नई दिशा देने वाली साबित होगी। आने वाले दिनों में इस समन्वय के चलते लाखों कांवड़ियों की आस्था और सुरक्षा को नई मजबूती मिलेगी।



