नवीन चौहान.
थाना भगवानपुर को सूचना मिली की एक शिव भक्त कावड़िया बाइक चलाते हुए काली नदी से आगे बाइक से गिर कर चोट लगने से घायल हो गया था।
इस सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी काली नदी उ0नि0 संजय पुनिया, हैड कानि0 सिकन्दर, कानि0 संजीव के मौके पर जाकर शिव भक्त सचिन सोनी उम्र 22 को मौके से चौकी काली नदी उपचार हेतु लाये।

शिवभक्त कांवड़िया को चौकी पर दवा लगाकर व जलपान करवाकर सकुशल अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करवाया गया। शिव भक्त ने हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया।