न्यूज 127.
मतगणना का दौर जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है, रोमांच का दौर भी दिखायी दे रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को अभी अपनी बढ़त बनाए हुए हैं। हालांकि भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना जो तीसरे नंबर पर चल रहे थे तेजी के साथ बढ़त बनाकर दूसरे नंबर पर आ गए हैं।
कांग्रेस 27717 भाजपा 25652 बसपा 17117
कांग्रेस काजी निजामुदीन को 1st – 4613, 2nd – 4377, 3rd-3550, 4th-4156, 5th 4454, 6th 2835, 7th 1650, 8th 2082= 27717 वोट
बसपा प्रत्याशी अब्दुर्रहमान को 1st – 4442, 2nd – 2948, 3rd- 3057, 4th-1351, 5th 1967, 6th 1331, 7th 1070, 8th 951 = 17117
बीजेपी प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को 1st -454, 2nd – 936, 3rd-2703, 4th-3837, 5th 1856 , 6th 5461, 7th 5801, 8th 4602 = 25652 वोट मिले
आठवें राउंड के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 2065 वोटों से आगे।।