कोरोना संक्रमण काल में कश्यप दल फाउंडेशन कर रहा मानवता से भरा काम




Listen to this article

नवीन चौहान.
कोरोना संक्रमण काल की खतरनाक स्थिति में कश्यप दल फाउंडेशन संपूर्ण जनपद की जनता के लिए हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है। प्रथम कोरोना संक्रमण काल के दौरान संगठन ने इसके बड़े उदाहरण भी प्रस्तुत किए हैं। इसी क्रम में मंगलवार दिनांक 27 अप्रैल प्रातः 10:00 बजे से संगठन द्वारा महर्षि कश्यप वाटीका में (निकट ऋषिकुल पुल) एक सहायता केंद्र संचालित किया जा रहा है।
इस सहायता केंद्र में न केवल लोगों को मॉस्क और सैनिटाइजर का वितरण किया जाएगा उनका निशुल्क परीक्षण कर दवा भी दी जाएगी। इसके अलावा तनाव दूर करने और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने के लिए प्रेरणादायक पुस्तकों का वितरण भी किया जाएगा।

फाउंडेशन द्वारा ये किये जाएंगे कार्य

  1. एक बड़े पैमाने पर मास्क और सैनिटाइजर का वितरण होगा।
  2. योग्य चिकित्सक द्वारा विभिन्न बीमारियों की जांच और निशुल्क दवा वितरित की जाएगी।
  3. मानसिक तनाव और सकारात्मक ऊर्जा के संचार के दृष्टिगत आध्यात्मिक एवं प्रेरणादायक पुस्तकों का निशुल्क वितरण किया जाएगा ।
  4. जरूरतमंद लोगों तक भोजन एव खाद्य सामग्री पहुंचाई जाएगी.
  5. योग्य मनोरोग विशेषज्ञों द्वारा पीड़ित लोगों की काउंसलिंग कर उन्हें तनाव मुक्त किए जाने का प्रयास किया जाएगा ।
  6. समय समय पर शासन प्रशासन द्वारा जारी विभिन्न प्रकार की गाइडलाइन और सूचनाओं से आमजन को अवगत कराया जाएगा ।
  7. कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।