नवीन चौहान
हिंदी फिल्म शोले में हीरो धर्मेंद्र पर फिल्माया गया एक सीन असल जिंदगी में किसी के लिए भी मुसीबत का सबब बन जाता है। इस फिल्मी सीन में धर्मेंद्र पानी की टंकी पर चढ़कर बैठ जाता है। और अपनी प्रेमिका की मौसी को मनाने के लिए धमकी देता है। लेकिन वास्तविक जिंदगी में टूटे दिल वाले इस सीन को कभी भी दोहराने लगते है। ऐसा ही कुछ हरिद्वार में शुक्रवार की सुबह हुआ। जब एक कांवड़िया एक केबल पुल पर चढ़कर बैठ गया। जिसको बचाने के लिए पुलिस को अपनी जिंदगी खतरे में डालनी पड़ी। हालांकि बाद में पुलिस ने युवक का मेडिकल कराने के बाद शांतिभंग की धाराओं में चालान कर सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया।
शुक्रवार को हरकी पैड़ी के समीप पंतद्वीप पार्किंग में बने केबल पुल पर एक युवक की सूचना और वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद कांवड़ डयूटी में तैनात पुलिस हरकत में आई और युवक को बचाने में जुट गई। आखिरकार सीपीयू के उप निरीक्षक अमित चौहान ने अपनी जान की परवाह किए बिना पुल पर चढ़े। युवक को किसी तरह पुल से सुरक्षित उतरवाकर लाए। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम पवन 21 पुत्र रमेश निवासी गांव माल सुहाना, जिला जींद,हरियाणा बताया। जब पुलिस ने पुल पर चढ़ने की वजह पूछी तो पवन ने बताया कि उसके दिल में चोट है। अब ये चोट कैसी है कुछ नही बताया गया। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि पवन नशे का आदी है। उसने गांजा भी पीना बताया है। मेडिकल कराकर कोर्ट में पेश किया जा रहा है। लेकिन इस पवन की हरकत से पुलिस काफी देर तक परेशान रही।
शोले फिल्म के हीरो धर्मेंद्र की तरह केबल पुल पर चढ़ने वाले पवन के दिल में चोट




