रामनगर (नैनीताल)।
एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टी.सी. के सख्त निर्देशों पर नैनीताल पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। रामनगर क्षेत्र में तमंचे की नोंक पर अपहरण, मारपीट और लूट की सनसनीखेज घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले आरोपियों के मंसूबों पर पानी फिर गया है।
जानकारी के अनुसार 26 दिसंबर 2025 को वादी शुभम कश्यप पुत्र दलीप राम निवासी भवानीगंज, रामनगर ने कोतवाली रामनगर में तहरीर दी थी कि समीर खान ने उसे बहला-फुसलाकर जबरन अपनी बुलेट मोटरसाइकिल पर बैठाया और अपने साथियों के साथ उसका अपहरण कर लिया। आरोप है कि आरोपियों ने वादी के साथ मारपीट, गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी तथा देशी तमंचा उसकी कनपटी पर रखकर उसका पर्स लूट लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
वादी की तहरीर के आधार पर कोतवाली रामनगर में एफआईआर संख्या 428/25 विभिन्न गंभीर धाराओं सहित आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज की गई। एसएसपी नैनीताल के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, सीओ रामनगर सुमित पांडे के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक रामनगर सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।
पुलिस ने सुरागरसी और मुखबिर तंत्र की मदद से समीर खान निवासी बम्बाघेर रामनगर, ईशान खान उर्फ पव्वा निवासी शक्तिनगर पूछड़ी रामनगर तथा रिहान अल्वी निवासी तेलीपुरा रामनगर को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर समीर खान के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर तमंचा और बुलेट मोटरसाइकिल, ईशान उर्फ पव्वा के पास से लूटा गया पर्स, 290 रुपये नकद व दस्तावेज तथा रिहान के पास से वादी का आधार कार्ड बरामद किया गया।
एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टीसी ने कहा कि जनपद में किसी भी प्रकार की अराजकता और गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे अपराधियों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई जारी रहेगी। असामाजिक तत्वों के चिंहीकरण कर सूची बनाई जा रही है। उन सभी पर शिकंजा कसा जायेगा।
तमंचे की नोंक पर अपहरण, मारपीट और लूट का खुलासा, रामनगर से तीन आरोपी गिरफ्तार



