नवीन चौहान
दिनदहाड़े अपहरण की सूचना से शहर में सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकेबंदी कर अपहरणकर्ताओं की कार का पीछा किया। सीपीयू ने कार का पीछा किया तो यातायात पुलिस ने सिंहद्वार के पास अपहरणकर्ताओं की कार को घेर लिया। कार में सवार लोगों से पूछताछ की गई तो पूरा मामला लेनदेन के विवाद का निकला। पुलिस ने व्यक्ति को सकुशल बरामद कर लिया है। जबकि जबरन उठाने वाले यूपी के लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामला उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला चौकी क्षेत्र का है।
भूपतवाला चौकी प्रभारी पवन डिमरी ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को एक व्यक्ति ने अपहरण किए जाने की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने नाकेबंदी कर संबंधित स्विफ्ट कार का पीछा किया। यातायात पुलिस के जवानों ने उक्त कार को सिंहद्वार के पास रोक लिया। कार में दो व्यक्तियों ने एक युवक को जबरन बैठाया हुआ था। जब कार में सवार लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि युवक से 40 हजार की उधार की रकम वापिस लेनी थी। यातायात पुलिस ने कार चालक व उसके मौजूद लोगों को भूपतवाला चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस पूरे मामले में पूछताछ कर रही है। कार में युवक को जबरन बैठाने वाले व्यक्ति यूपी के गाजियाबाद के रहने वाले बताए गए है। जबकि पैंसे देने वाला व्यक्ति मुरादाबाद का रहने वाला है और हरिद्वार के ब्रहमपुरी में रह रहा है। आरोपी अपहरणकर्ता अपने पैंसे हासिल करने के लिए शांतिकुंज के पास से व्यक्ति को जबरन कार में बैठाकर ले जा रहे थे। फिलहाल पूछताछ जारी है।
हरिद्वार में दिनदहाड़े व्यक्ति के अपहरण की सूचना से सनसनी



