haridwar press club चुनाव में रोमांच का दौर जारी, खास खबर




नवीन चौहान
पत्रकारों की प्रतिष्ठित संस्था हरिद्वार प्रेस क्लब के वर्ष 2019—20 के अध्यक्ष, महासचिव व कार्यकारिणी सदस्यों के चयन को लेकर चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। हालांकि प्रेस क्लब हितो को ध्यान में रखते हुए प्रेस क्लब से जुड़े सभी यूनियन के पदाधिकारी आपसी सौहार्द और सहमति से नये अध्यक्ष,महासचिव और कार्यकारिणी गठित करने की कवायद में जुटे है। यूनियनों के पदाधिकारियों की आपसी बैठकों के दौर जारी है। इन सबके बीच प्रेस क्लब के चुनाव का रोमांच भी जारी है।
मुख्य चुनाव अधिकारी राजेंद्र नाथ गोस्वामी, सहायक चुनाव अधिकारी श्रवण कुमार श्रा व सूर्यकांत बेलवाल ने प्रेस क्लब चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। घोषित पत्र में बताया गया है कि प्रेस क्लब के अध्यक्ष, महासचिव तथा सदस्य कार्यकारिणी के पदों के लिए चुनाव संपन्न होंगे। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी नामांकन पत्र 29 मार्च की सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक प्रेस क्लब से ले सकते है। जबकि नामांकन उसी दिन 2 बजे से शाम पांच बजे तक जमा करने होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 30 मार्च को दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी। जबकि 30 मार्च को ही 2 बजे से 4 बजे तक का समय नाम वापिसी के लिए रखा गया है। उन्होंने बताया कि यदि आवश्यक हुआ तो 31 मार्च 2019 की सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान कराया जायेगा। जबकि मतगणना का कार्य 31 मार्च को ही दोपहर तीन बजे से होगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *