गगन नामदेव
एक व्यापारी का अपहरण कर बदमाशों ने एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए व्यापारी की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जानकारी होते ही व्यापारियों में दहशत मची हुई है। साथ ही परिजन किसी आशंका होने के चलते हुए दहशत में है।
उत्तर प्रदेश के बागपत में एक व्यापारी का अपहरण कर लिया। बड़ौत थाना क्षेत्र से लोहा व्यापारी आदेश जैन का बदमाशों ने अपहरण घर से दुकान जाते कर लिया। बदमाशों ने परिवार वालों से एक करोड़ की फिरौती मांगी है। फिलहाल दिनदहाड़े हुई इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
दिनदहाड़े व्यापारी का अपहरण, मांगी एक करोड़ की फिरौती

