कोतवाल अमरजीत सिंह ने कुख्यात संजीव जीवा के गुर्गो पर लगाई गुंडा एक्ट




Listen to this article

गगन नामदेव
हरिद्वार को अपराध मुक्त बनाने के लिए नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह अपराधी तत्वों पर शिकंजा कस रहे है। असामा​जिक कृत्यों में संलिप्त अपराधी तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहे है। मादक पदाथों और अवैध शराब की रोकथाम के लिए लगातार छापेमारी कर रहे है। वही दूसरी ओर कुख्यात बदमाशों के गुर्गो पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई कर कानूनी ​शिकंजा मजबूत कर रहे है।
नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने इन अभियुक्तों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। इन तीनों आरोपियों पर कुख्यात संजीव जीवा के नाम पर रंगदारी वसूलने के आरोप है। इसके अलावा कंबल कारोबारी गोल्डी मर्डर केस में इनका नाम रहा है। इनके खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है।
1.विवेक ठाकुर उर्फ विक्की पुत्र स्वर्गीय अरुण निवासी बद्रीबावला धर्मशाला सब्जी मंडी कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार
2.निखिल ठाकुर पुत्र स्वर्गीय अरुण निवासी बद्री बाबला धर्मशाला सब्जी मंडी कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार
3.रितेश शर्मा उत्तर पुत्र शांति प्रसाद निवासी बिरला भवन बिरला रोड कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार
कोतवाली पुलिस द्वारा निम्नलिखित अभियुक्तों के विरूद्ध 110g सीआरपीसी की कार्रवाई की
1. राहुल दीक्षित पुत्र राजेंद्र निवासी नानकवाड़ा विष्णु घाट कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार
2.जीवन पुत्र उत्तमचंद निवासी सिंधी धर्मशाला के पास ब्रह्मपुरी कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार