कोतवाली ज्वालापुर ने 12 मकान मालिकों को दिया नोटिस, 1 लाख 20 हजार का लगाया जुर्माना




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के सख्त निर्देशों के चलते प्रत्येक रविवार को चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के तहत पूरे जनपद में एक साथ यह अभियान चलाया गया। इस दौरान मकान मालिकों को नोटिस जारी कर जुर्माना के चालान किये गए।
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने इस अभियान के तहत 305 मकानों पर जाकर सत्यापन किया। इस दौरान 12 मकान मालिकों को बिना सत्यापन किरायेदार रखने पर नोटिस दिये गए और करीब एक लाख 20 हजार रूपये के जुर्माना चालान किये गए। संदिग्ध 42 ​किरायदारों के पुलिस एक्ट में चालान किये गए और साढ़े दस हजार रूपये जुर्माना वसूला गया। यह अभियान हरिलोक, सराय के आस-पास की कालोनियों में, मोहल्ला कडच्छ, डोंगरीला बस्ती, अम्बेडकर नगर, रानीपुर मोड़ के आसपास गोविंदपुरी, विवेक विहार, राजीव नगर, मोहल्ला कस्सावान में सत्यापन अभियान चलाया। शहर में अन्य सभी थानाक्षेत्रों में यह अभियान चलाया गया।