योगेश शर्मा.
माननीय न्यायालय से प्राप्त गैर जमानतीय वारण्टी अभियुक्तों की धरपक्कड हेतु कोतवाली नगर द्वारा पुलिस टीम गठित करते हुये अभियान चलाया गया। जिसके क्रम में कोतवाली नगर पुलिस ने चार वांटियों को गिरफ्तार किया हैं
वारण्टी अभियुक्तगणों के नाम—
- कुणाल गिरी पुत्र शिव शंकर गिरी निवासी म0न0 175 श्रवणनाथ नगर कोतवाली नगर हरिद्वार सम्बन्धित वाद नं0 958/2021 धारा 138 एनआई एक्ट
- अभियुक्ता श्रीमति लक्ष्मी पत्नी नन्ना नि0 झलकारी बस्ती को0 नगर हरिद्वार सम्बन्धित वाद नं0 2100/2020 धारा 60 आब0 अधि0
- हरपाल सिंह पुत्र ओमकार सिंह नि0 त्रिवेणी आश्रम खडखडी कोतवाली नगर हरिद्वार सम्बन्धित वाद नं0 1127/22 धारा 138 एनआई एक्ट
- साधन हीरा पुत्र विष्णु हीरा नि0 82 इन्द्रा विकास कालोनी सूखी नदी भूपतवाला हरिद्वार।