गोपाल रावत
कुंभ पर्व 2021 को लेकर संतों का उत्साह पूरे चरम पर पहुंच चुका है। पेशवाई शुरू हो गई है। रमता पंचों का आगमन प्रारंभ हो गया है। इसी क्रम में श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़ा ,अग्नि अखाड़ा व आवाहन अखाड़े के रमता पंचो का आगमन शुरू होने के साथ ही छावनी बनाने की तैयारियाॅ तेज हो गयी है।
4 मार्च को पेशवाई निकलने से पहले सभी व्यवस्थों को तेजी से मुक्कमल किया जा रहा है। जूना अखाड़े के पदाधिकारियों द्वारा लगातार छावनी के आस-पास सभी मूल भूत आवश्यकताओं के अलावा अन्य जरूरी सुविधाएं बढ़ाई जा रही है। जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने बताया कि अखाड़े की पेशवाई निकलने से पहले की सभी व्यवस्था पूर्णता की ओर है। इस बार रमता पंचों के 2 मार्च को पाण्डेवाला पहुचेंगे। रमता पंचों के लिए जरूरी सुविधाएं बहाल की जा रही है। अखाडे के पदाधिकारी लगातार साधु संतो के लिए व्यवस्था करने में जुटे हुए है।
कुंभ 2021— संतों का उत्साह चरम पर, अखाड़ों में तैयारियाॅ हुई तेज

