नवीन चौहान
कुंभ मेला में सत्यापन अभियान के दौरान रोहिंग्या और बांग्लादेशी लोगों के चिन्हीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यदि कोई इस प्रकार का व्यक्ति अनाधिकृत रूप से रहता हुआ पाया जाए तो उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। पिछले मेलों में हुए विवादों, घटना, दुर्घटनाओं के संबंध में अच्छे से विश्लेषण कर आवश्यक पूर्व तैयारी कर ली जाए। जो भी तैयारी हो वो कुंभ मेले में भीड़ का आना तय मानकर हो। किसी भी प्रकार की कोई ढिलाई या कोताही न बरतने के निर्देश दिए।
मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना एपी अंशुमान ने पुलिस महानिरीक्षक कुंभ मेला—2021 संजय गुंज्याल उपस्थिति में कुंभ मेला अभिसूचना इकाई, जनपद हरिद्वार अभिसूचना इकाई और आसूचना ब्यूरो की समीक्षा गोष्ठी ली गई। गोष्ठी का प्रारंभ करते हुए कुंभ मेला अभिसूचना इकाई की मंडलाधिकारी सुनीता वर्मा ने सर्वप्रथम कुंभ मेला के संबंध में अभिसूचना इकाई द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा पेश किया। सुनीता वर्मा ने बताया गया कि कुंभ मेला क्षेत्र में अभी तक लगभग 5000 बाहरी व्यक्तियों का चरित्र सत्यापन और लगभग 850 होटल-धर्मशालाओं की चेकिंग की जा चुकी है। कुंभ क्षेत्र के साथ-साथ मेला क्षेत्र से लगे बाहरी क्षेत्रों में भी अभिसूचना संकलन किया जा रहा है। कुंभ मेले में गठित सोशल मीडिया मोनिटरिंग सेल द्वारा लगातार सोशल मीडिया मोनिटरिंग का कार्य किया जा रहा है।
मंडलाधिकारी के बाद अभिसूचना/सुरक्षा मुख्यालय एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने निर्देश दिए कि सत्यापन अभियान के दौरान रोहिंग्या और बांग्लादेशी लोगों के चिन्हीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए और यदि कोई इस प्रकार का व्यक्ति अनाधिकृत रूप से रहता हुआ पाया जाए तो उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए।
पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना विमला गुंज्याल ने सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों के खंडन करने की सशक्त व्यवस्था बनाए जाने तथा पुलिस बल का अनुशासन और मनोबल बनाए रखने को निर्देशती किया। पुलिस उपाधीक्षक अभिसूचना योगेश सिंह ने स्थानीय विवादास्पद मुद्दों, संवेदनशील स्थानों और स्थानीय समस्याओं पर भी सतर्क दृष्टि रखने को आवश्यक बताया।
पुलिस महानिरीक्षक एपी अंशुमान ने निर्देशित किया गया कि विगत मेलों में हुए विवादों, घटना, दुर्घटनाओं के सम्बंध में अच्छे से विश्लेषण कर आवश्यक पूर्व तैयारी कर ली जाए। जो भी तैयारी हो वो कुंभ मेले में भीड़ का आना तय मानकर हो। किसी भी प्रकार की कोई ढिलाई या कोताही न बरती जाए। हर समय सतर्क रहें और जो भी उपयोगी अभिसूचना प्राप्त हो तो उससे तत्काल संबंधित और उच्चाधिकारीगण को अवगत कराएं। छोटी-छोटी विवाद की बातों पर भी पूरा ध्यान दें। जिन होटलों, धर्मशालाओं और आश्रमों के द्वारा कोविड नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है उनकी चेकिंग कर उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई करें।
अंत में पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने कुंभ क्षेत्र में नए आकर बसे लोगों पर विशेष ध्यान देने, अलर्टनेस का स्तर हाई रखने, गुणवत्तापूर्ण कार्य करने, बिना अनुमति के ड्रोन कैमरा उड़ाने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करने एवं कुंभ मेला क्षेत्र में होने वाली प्रत्येक घटना, कार्यक्रम और महत्वपूर्ण गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने हेतु निर्देशित किया।
इसके अतिरिक्त आईजी कुंभ के द्वारा यह भी बताया गया कि कुंभ मेला में नियुक्त पुलिस कर्मचारीगण जो उपनिरीक्षक विभागीय पदोन्नति परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं के लिए देहरादून के टॉप लेवल के कोचिंग ट्यूटर के माध्यम से ऑनलाइन कोचिंग क्लास चलवाई जा रही है, जिसका लाभ कुंभ मेले में नियुक्त सभी पुलिस कर्मचारीगण के द्वारा उठाया जा रहा है। कुंभ मेला अभिसूचना इकाई के कर्मचारी भी उक्त ऑनलाइन क्लास का लाभ अपनी विभागीय परीक्षा की तैयारी के लिए प्राप्त कर सकते हैं।
कुंभ—2021: रोहिंग्या और बांग्लादेशी मिले तो होगी उनपर कार्रवाई, पिछले आयोजनों की घटनाओं से लेंगे सबक

