कुंभ-2021ः अस्थाई कार्यों पर फोकस, निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं में सुधार के साथ जल्द पूरा करने के दिए निर्देश




Listen to this article

नवीन चौहान
कुंभ-2021 के लिए चल रहे अस्थाई कार्यों में तेजी लाने और सुव्यवस्थित कराने के लिए मेला अधिकारियों का प्रयास जारी है। उन्होंने निरीक्षण करते हुए अस्पताल, टैंटों के साथ पेयजल की व्यवस्थाओं की जांच की। अपर मेला अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
कुंभ अपर मेला अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने लालजी वाला, लालकोठी के निकट तैयार हो रहे होमगार्ड लाइन, वीआईपी कैंप एवं 10 बेड के निर्मित हो रहे अस्पताल का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। रामजी शरण शर्मा ने निरीक्षण के दौरान लग रहे बिजली के खम्भों, तैयार हो रहे टैंटों की मजबूती, भूमि का समतलीकरण, निर्मित हो रहे हाॅस्पिटल की प्रगति आदि के संबंध में बारीकी से निरीक्षण किया। अपर मेला अधिकारी ने वहां उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि होमगार्ड लाइन में जो बोल्डर पड़े हैं, उन्हें अन्यत्र डाला जाए तथा भूमि का एक सिरे से समतलीकरण किया जाए। उन्होंने पेयजल के लिए बिछाए जा रहे पाइपों की मानक के अनुसार हैं या नहीं, के सम्बन्ध में भी मौके पर जांच की। रामजी शरण शर्मा ने तत्पश्चात लालजी वाला क्षेत्र में ही निर्मित हो रहे 10 बेड के हाॅस्पिटल एवं वीआईपी कैंप का भी निरीक्षण किया तथा उसकी प्रगति के संबंध में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि हाॅस्पिटल के निर्माण में तेजी लाई जाए। निरीक्षण के दौरान उप मेलाधिकारी अंशुल सिंह, दयानंद सरस्वती कमाडेंट, राहुल सचान सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।