डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश, पीड़ितों पर केंद्रित होनी चाहिए पुलिसिंग व्यवस्था




नवीन चौहान
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील बनें तथा उनके सम्मुख आने वाली प्रत्येक शिकायत का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें। उन्होंने कहा कि हमारी व्यवस्था पीडित पर केंद्रित होनी चाहिए तथा प्रत्येक दशा में हमारा प्रयास पीड़ित को अधिक से अधिक राहत पहंुचाने का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम इस समय सबसे बड़ी चुनौती है। अधिकारी जनता के साथ व्यवहार संयमित रखें। कर्तव्यों के प्रति जवाबदेही बनें। जो नहीं बन सकते, उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ड्रग माफियाओं के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करें।
डीजीपी अशोक कुमार ने फायर स्टेशन के साथ ही डायल 112 कंट्रोल रूम, और निर्माणाधीन बहुउद्देशीय कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आग लगने से संबंधित सूचनाओं की हर महीने मॉनीटरिंग की जाएगी। साथ ही डोईवाला व त्यूणी में फायर स्टेशन खोले जाएंगे। पहाड़ी क्षेत्रों के लिए नए और छोटे फायर टेंडर की खरीद की जाएगी। डायल 112 का निरीक्षण कर उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों का जनपदवार विवरण, जिसमें पुलिस के रिस्पॉन्स टाइम, शिकायत पर की गई कार्यवाही व इस दौरान पुलिस की कार्य प्रणाली का विवरण अंकित करते हुए इसकी मासिक रिपोर्ट सम्बन्धित रेंज एवं जनपद प्रभारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *