कुंभ पर्व 2021: अटल अखाड़े की पेशवाई 9 मार्च को कनखल शीतला माता मंदिर से




Listen to this article


नवीन चौहान
कुंभ पर्व 2021 में अटल अखाड़े की पेशवाई 9 मार्च को कनखल
शीतला माता मंदिर से प्रारंभ होकर अटल अखाड़े की छावनी में प्रवेश करेगी। शोभायात्रा में हाथी, घोड़ा, ऊंट व तमाम रथ शामिल होंगे। पेशवाई कनखल शीतला माता मंदिर से प्रारंभ होकर दक्ष से बूढी माता, देशरक्षक तिराहा, कनखल झंडा चौक, बंगाली मोड़ जगदगुरू आश्रम से छावनी में प्रवेश करेगी।पेशवाई की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने पूरा सुरक्षा प्लान बनाते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है।
जिलाधिकारी ने पेशवाई
शोभायात्रा के प्रभारी के तौर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट गौरव पांडेय को जिम्मेदारी दी है। इनके अतिरिक्त अनिल शुक्ला, वीएस मेहरा,अक्षयवीर सिंह,सुरेंद्र सिंह तोमर समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट को जुलूस के पीेछ, दाये, बाये, मध्य पर तैनाती देते हुए समस्त सुरक्षा व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी दी है।