नवीन चौहान
हरिद्वार कुंभ पर्व 2021 में निरंजनी अखाड़े और आनंद अखाड़े की धर्म ध्वजा स्थापित हो चुकी है।श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी की धर्म ध्वजा की आज स्थापना के साथ कुंभ का अखाड़े में विधिवत शुभारम्भ हो गया। इसी के साथ निरंजनी के सहयोगी अखाड़े आनन्द में भी धर्मध्वजा वैदिक विधि के अनुसार स्थापित की गयी।
श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी की धर्मध्वजा मुहुर्त के अनुसार प्रातः 9 बजे अखाडे के संतों की मौजूदगी में स्थापित की गयी। वहीं 10 बजेे आनन्द अखाड़े की धर्मध्वजा स्थापति की गयी। अखाड़े में धर्मध्वजा की स्थापना के साथ कुंभ का विधिवत आरम्भ माना जाता है। धर्मध्वजा 52 हाथ लम्बी होती है। तथा प्रत्येक एक हाथ की दूरी पर एक बंध लगाया जाता है, जो अखाड़े की 52 मढ़ियों के साथ 52 शक्तिपीठों की प्रतीक होती हैं। 52 मढ़ियों में से एक मढी तिब्बत के लामा की मढ़ी कही जाती है। धर्मध्वजा की स्थापना के साथ आज से अखाड़ों में कुंभ का विधिवत आगाज हो गया। इसी से अखाड़ों के इष्ट देव का पूजन-अर्चन विधिवत रूप से किया जाएगा। भगवान भोलेनाथ का उदघोष किया गया।
इस अवसर पर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी, अखाड़े परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि महाराज, मेला अघिकारी दीपक रावत, अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह, मेला आईजी संजय गुंज्याल समेत अखाड़ों के तमाम संत मौजूद थे।