कुंभ पर्व 2021: महानिर्वाणी अखाड़े की दिव्य पेशवाई के दर्शनों के यह यात्रा मार्ग




Listen to this article


नवीन चौहान
महानिर्वाणी अखाड़े की दिव्य और अलौकिक पेशवाई हरिद्वार के दक्ष महादेव मंदिर से शुरू होकर महानिर्वाणी अखाड़े की छावनी में प्रवेश करेंगी। संतों की शोभायात्रा दक्ष मंदिर-श्री यंत्र मंदिर-पायलेट बाबा आश्रम-शनि चौक-एसएम पब्लिक स्कूल-लक्सर मार्ग-बूढ़ी माता मंदिर-देशरक्षक-दादू बाग-कनखल तिराहा-चौक बाजार से गुजरते हुए महा निर्वाणी छावनी पहुंचेगी।
पेशवाई की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने पूरा सुरक्षा प्लान बनाते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है।