आईजी संजय गुंज्याल का पढ़ाया पाठ ही भूल गई कुंभ पुलिस, पुलिस ने उड़ाया पत्रकारों का उपहास




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार में आयोजित कुंभ महापर्व 2021 के पहले शाही स्नान में पत्रकारों को जारी किए गए पास पुलिस के लिए उपहास बन गए है। कुंभ पुलिस पत्रकारों का उपहास कर रही है। बोली कहा प्रेस करते हो। जब पत्रकार मीडिया पास दिखा रहे है तो बोले घर से नहा धो करके परेशान करने आ गए।
कुंभ पर्व के आयोजन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आईजी कुंभ संजय गुंज्याल करीब दो माह से कुंभ पुलिस को भीड़ नियंत्रण का पाठ सिखाने में लगे है। पुलिस को अपने आचरण में मधुरता रखने और भाषा में सौम्यता को बरकरार रखने की नसीहत दे रहे है। जनता को प्यार से ही बातचीत करते हुए पुलिस के बनाये नियमों की जानकारी देने की बात सिखाई गई थी। लेकिन कुंभ पर्व के पहले शाही स्नान में अपना धैर्य और मानसिक संतुलन खो बैठी। शाही स्नान के दिन सिंहद्वार चौक की बात करें तो पुलिस पत्रकारों का उपहार उड़ाती रही। पत्रकार पास दिखाते रहे लेकिन सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक मजाक बनाते रहे। कुछ ऐसा ही नजारा दूसरी जगह देखने को मिला। जबकि कुंभ मेले में दूसरी पैरा ​मिलिट्री फोर्स की डयूटी बेहतर साबित हुई।