न्यूज127
पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। उनके सभी आवश्यक टेस्ट किए जा चुके है। फिलहाल उनकी तबीयत स्थिर बताई जा रही है। खूनी दस्त लगने के चलते देर रात्रि में जेल से जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है।
हरिद्वार जिला अस्पताल में इलाज करा रहे पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह का स्वास्थ्य स्थिर है। चिकित्सकों का कहना है कि आवश्यकता होने पर उन्हें एम्स भेजा जा सकता है। प्रणव सिंह के स्वास्थ्य पर जिला अस्पताल के चार वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम नजर रखे है। वही दूसरी ओर कुंवर प्रणव सिंह की जमानत अर्जी पर कल न्यायालय में सुनवाई होनी है।
वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि कैदियों के लिए खाना पूरे हाइजीन तरीके से तैयार किया जाता है। जेल में करीब 1100 कैदी इस भोजन को खाते हैं। पीने के पानी के लिए आरओ लगे हैं। एसपी देहात शेखर सुयाल ने बताया कि खराब स्वास्थ्य के कारण प्रणव सिंह को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। उन्हें हायर सेंटर या वापस जेल भेजने का निर्णय चिकित्सकों की रिपोर्ट पर निर्भर करेगा।
कुंवर प्रणव चैंपियन की हालत स्थित, चिकित्सों की हायर सेंटर भेजने की सलाह




