31 मई तक बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन, राज्य सरकारों को मिल सकते हैं कुछ नए अधिकार




Listen to this article

नवीन चौहान
देश में लॉकडाउन 4.0 31 मई तक बढ़ाया जा सकता है। देश के तीन राज्यों ने केंद्र सरकार की घोषणा से पहले ही अपने यहां लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया है। जिन तीन राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाया है उनमें महाराष्ट्र के अलावा पंजाब और तमिलनाडू शामिल है। हालांकि इस दौरान कुछ छूट देने की बात भी कही गई है। सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार कभी भी लॉकडाउन के संबंध में घोषणा कर सकती है। बताया ये भी जा रहा है कि घोषणा से पहले केंद्र सरकार एक बार राज्यों के प्रमुख सचिवों से इस संबंध में बात कर गाइड लाइन जारी करेगी। सूत्रों की मानें तो कुछ राज्यों ने लॉकडाउन 4.0 में राज्य सरकारों को अतिरिक्त अधिकार देने की मांग की थी, ऐसे में जो इलाके रेड जोन में नहीं है वहां राज्य सरकारों को स्थानीय परिस्थिति को देखते हुए कामकाज शुरू कराने के अधिकार दे सकती है, हालांकि छूट के बावजूद जो गाइड लाइन जारी होगी उसका पालन करना जरूरी होगा। सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार भी चाहती है कि राज्यों में उद्योग शुरू हो ताकि कामकाज शुरू कर आर्थिक व्यवस्था को सुधारा जा सके।