दिनदहाड़े घर में घुसकर कारोबारी को बंधक बनाकर लाखों की लूट




Listen to this article

न्यूज 127.
शहर के पॉश इलाके शास्त्रीनगर में अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े एक कारोबारी के घर में घुसकर परिवार को बंधक बनाकर लाखों की लूट को अंजाम दे डाला। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। एसएसपी विपिन टाडा स्वयं मौके पर पहुंचे और घटना के बारेे में जानकारी की।
बताया जा रहा है कि बदमाशों ने खुद को सरकारी कर्मचारी बताया और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने की बात कहकर घर में घुसे। घटना मेरठ के शास्त्रीनगर के मकान संख्या एफ 44 में हुई। यहां भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा के ताऊ चंद्रमोहन (85) रहते हैं। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को शाम करीब चार बजे बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश चंद्रमोहन उनकी पत्नी के अलावा घर में मौजूद नौकरानी को चाकू की नोंक पर तीनों को कमरे में बंद कर फरार हो गए। बंधक बने परिवार की चीखपुकार सुनकर करीब साढ़े छह बजे लोगों ने उन्हें कमरे से बाहर निकाला। घटना का खुलासा करने और बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें लगायी गई हैं।